फरीदाबाद: शहर में पराध पर लगाम लगाने फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम इन दिनों एक्शन मोड में है. फरीदाबादा डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा आपराधिक मामलो में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए 8 वर्ष के बच्चे की प्रॉपर्टी को अवैध हथियार दिखाकर हड़पने के मामले में एसीपी क्राइम सुरेंदर श्योराण के मार्ग दर्शन में क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 प्रभारी ब्रह्मप्रकाश की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. (Faridabad Crime Branch arrested accused with a pistol) (Faridabad Crime Branch Sector-6 team)
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम ने रोहित उर्फ मोटे है. आरोपी रोहतक जिले के गांव मोखरा का रहने वाला है. आरोपी शिकायतकर्ता प्रमोद की पत्नी संतोष के साथ लिव इन रिलेशन में पिछले एक साल से रह रही है. महिला का एक लड़का 8 साल का है, जो महिला के पति प्रमोद के साथ रहता है. आरोपी लड़के की प्रॉपर्टी हड़पने की नियत से लड़के को अपने साथ ले जाना के लिए देसी पिस्तौल दिखाकर दबाव बना रहा था. आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से आईएमटी बल्लबगढ़ एरिया से देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है. (accused with pistol in faridabad) (accused with pistol in faridabad)