हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: प्रशासन की चेतावनी के बाद घरों से निकले लोग, सड़कों पर दौड़ी गाड़ियां - फरीदाबाद लॉकडाउन उल्लंघन

अनलॉक वन की घोषणा हुई, लेकिन फरीदाबाद जिला प्रशासन ने अभी पुरानी हिदायतों के अनुसार लॉकडाउन जारी रहने की घोषणा की है. इसके बावजूद फरीदाबाद के लोग प्रशासन की चेतावनी को दरकिनार कर सड़कों पर निकल पड़े हैं.

faridabad administration restricted on relaxation lock down but people violated guidelines
फरीदाबाद: प्रशासन की चेतावनी के बाद घरों से निकले लोग

By

Published : Jun 1, 2020, 6:41 PM IST

फरीदाबाद:केंद्र सरकार की तरफ से अनलॉक वन में लोगों को बाहर आने-जाने के लिए छूट दी गई है, लेकिन फरीदाबाद में जिला प्रशासन की तरफ से पुराने नियमों पर ही काम किया जा रहा है. मतलब अभी भी प्रशासन की ओर से फरीदाबाद के लोगों को कोई छूट नहीं दी गई है, लेकिन उसके बावजूद भी फरीदाबाद की सड़कों पर लोग भारी संख्या में निकल रहे हैं. सड़कों पर गाड़ियों को दौड़ता देखा जा सकता है.

फरीदाबाद में नहीं लॉकडाउन में छूट

जिला प्रशासन फरीदाबाद में कोविड-19 के मामले को बढ़ता हुआ देख केंद्र सरकार की छूट को फरीदाबाद में लागू नहीं किया है. जिला प्रशासन के कर्मचारी पुरानी हिदायतों के अनुसार ही काम कर रहे हैं. जिला उपायुक्त ने खुद यह बयान जारी करते हुए कहा है कि अगर कोई इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

फरीदाबाद प्रशासन की चेतावनी के बाद घरों से निकले लोग, देखिए वीडियो

सड़कों पर दौड़ रहे ऑटो

जिला प्रशासन की चेतावनी के बावजूद लोग भारी संख्या में सड़कों पर निकल रहे हैं. ऑटो भी सड़कों पर चलते हुए नजर आ रहे हैं जो सवारियों को लेकर चल रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से इस तरह के कोई भी आदेश नहीं दिए गए हैं कि ऑटो सड़क पर चल सकता है या फिर लोग कहीं भी आ जा सकते हैं.

फरीदाबाद में कोविड-19 के मरीजों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन में छूट पर पाबंदी रखने का निर्णय लिया है, लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से छूट की घोषणा होते ही लोग सड़कों पर निकल पड़े हैं.

ये भी पढ़िए:अब हरियाणा से किसी भी राज्य में जाने के लिए नहीं लेना होगा पास, प्रतिबंध खत्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details