फरीदाबाद:अरावली पहाड़ियों में बसे खोरी गांव की तोड़-फोड़ (Faridabad Administration Khori Village demolish Action) में महज कुछ घंटे बाकी बचे हैं. गुरुवार को फरीदाबाद प्रशासन भारी पुलिसबल की सुरक्षा में तोड़-फोड़ की कार्रवाई शुरू करेगा. तोड़-फोड़ की कार्रवाई के लिए प्रशासन ने अभी से कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रशासन ने इलाके की बिजली-पानी की सप्लाई भी काट (Power-Water Supply Cut) दी है.
तोड़ फोड़ की कार्रवाई के दौरान प्रशासन किसी भी तरह के विरोध और हिंसक गतिविधी को नहीं होने देना चाहता है. पिछले 10 दिनों से पुलिस इस इलाके में डेरा डाले बैठी है. यहां के लोगों को सामान के साथ शिफ्ट होने के लिए दो बार अल्टिमेटम भी दिया जा चुका है. वहीं अब बाहर के लोगों को गांव के अंदर जाने पर भी रोक लगा दी गई है.
प्रशासन ने काटी की बिजली-पानी की सप्लाई, देखिए लोगों ने क्या कहा? ये पढ़ें-फरीदाबाद के खोरी गांव में बढ़ाई गई पुलिस फोर्स, कल तोड़े जाने हैं 10 हजार मकान
बरसात के पानी से काम चला रहे हैं लोग
प्रशासन की तरफ से पानी की सप्लाई रोकने की वजह से वहां मौजूद लोगों को पीने के पानी की दिक्कत हो गई है. यहां रह रहे परिवारों में छोटे बच्चे भी हैं. जो पानी की किल्लत होने की वजह से प्यास से परेशान हो रहे हैं. पीने लिए तो लोग बाहर से पानी खरीद लाए, लेकिन रोजाना के काम करने के लिए बरसात का पानी को इकट्ठा कर काम चला रहे हैं.
ये पढे़ं-फरीदाबाद के खोरी गांव को मिली दो और दिन की मोहलत, ग्रामीणों ने शुरू किया पलायन
हम नहीं जाएंगे, कुछ भी हो जाए- खोरी निवासी
पुलिस ने गांव में सब्जी विक्रेताओं और बाकी रेहड़ी विक्रेताओं की एंट्री पर भी बैन लगा दिया है. ऐसे में यहां के लोग रोजाना की जरूरी सामान नहीं खरीद पा रहे हैं. ऐसे में लोग यहां पर घर में ही कैद होकर रह गए हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने अपनी जीवन भर की कमाई यहां लगा दी है और अब वहां से वापस नहीं जाएंगे, चाहे कुछ भी हो जाए.
ये पढ़ें-बड़ी खबर: फरीदाबाद के खोरी गांव में तोड़फोड़ से पहले एक शख्स ने किया सुसाइड