हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में AC ब्लास्ट में 5 हलवाई घायल, दो की हालत गंभीर - faridabad news update

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में अचानक एसी ब्लास्ट होने से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

faridabad ac blast 5 cooked injured

By

Published : Nov 20, 2019, 10:03 AM IST

फरीदाबाद: SGM नगर 22 फुट रोड स्थित बैंक्विट हॉल में एक लगन सगाई का प्रोग्राम चल रहा था, जिसके लिए हलवाई खाना बना रहे थे. तभी अचानक एसी ब्लास्ट हो गया जिसमें खाना बनाने वाले पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खाने में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर के मुताबिक घायलों में दो की हालत काफी गंभीर है.

आग में झुलसे 5 कारीगर
जिस जगह ये ब्लास्ट हुआ वहां चारों और एसी और आस-पास रखी वस्तुओं के चिथड़े उड गए. साथ ही वहां काम कर रहे हलवाई भी बुरी तरह से घायल हो गए. ये कारीगर चौथी मंजिल पर लगन सगाई के लिए खाना बना रहे थे.

फरीदाबाद में AC ब्लास्ट, देखें वीडियो

लगन कार्यक्रम में एसी ब्लास
एसजीएम नगर के रहने वाले एक परिवार ने अपने बेटे की लगन सगाई का प्रोग्राम रखा हुआ था. जहां पर हलवाई प्रोग्राम में आने वाले मेहमानों के लिए खाना बना रहे थे कि तभी अचानक एसी में जोरदार धमाका हुआ और फट गया. जिसके टुकड़े और आग की चपेट में वहां हलवाई का काम कर रहे कारीगर आ गए.

ये भी पढे़ं:-गृह विभाग की बैठक के बाद अनिल विज का बयान, हरियाणा में CID सीरियल की तर्ज पर बनेंगे थाने

सिविल अस्पताल में भर्ती घायल
हादसे में सभी आग की लपटों में झुलस गए और एसी के टुकड़े से वे लोग घायल भी हुए. इनमें से दो लोगों को काफी गंभीर चोटें आई हैं. एक को पीठ पर तो दूसरे को पेट पर काफी गहरी चोट आई हैं. फिलहाल सभी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details