हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज ने ओपीडी सेवाएं की बंद, इमरजेंसी सेवाएं रहेगी चालू - ईएसआई मेडिकल कॉलेज एनआईटी फरीदाबाद

फरीदाबाद के एनआईटी में बने ईएसआई मेडिकल कॉलेज को पहले से ही कॉविड अस्पताल के रूप में चिन्हित किया हुआ है. ईएसआई मेडिकल कॉलेज को पहले से ही कॉविड अस्पताल के रूप में चिन्हित किया हुआ है.

ESI Medical College discontinued OPD services
ESI Medical College discontinued OPD services

By

Published : Apr 18, 2021, 8:23 AM IST

फरीदाबाद: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज ने ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया है. अस्पताल में केवल गायनी और इमरजेंसी सेवाएं ही चालू रहेगी, क्योंकि सभी बेड कोरोना पेशेंट के लिए रिजर्व कर दिए गए हैं.

फरीदाबाद के एनआईटी में बने ईएसआई मेडिकल कॉलेज को पहले से ही कॉविड अस्पताल के रूप में चिन्हित किया हुआ है. ऐसे में आने वाले समय में कोविड के मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड की जरूरत पड़ेगी, साथ ही मेडिकल स्टाफ और अन्य कर्मचारी की आवश्यकता पड़ेगी.

इन सबको लेकर अब यहां पर ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला उपाध्यक्ष पाल यादव के द्वारा कॉलेज प्रबंधन को कॉलेज में बेड उपलब्ध कराने और मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज कराने से संबंधित आदेश जारी कर दिए गए हैं. मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर असीम दास ने निर्देश जारी कर सभी प्रकार की ओपीडी सेवाएं बंद करने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में हुआ कोरोना ब्लास्ट, शनिवार को आए एक दिन में सबसे ज्यादा 7,717 मरीज

ताकि ओपीडी करने वाले डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों की देखभाल के लिए लगाया जा सके. फरीदाबाद में रोजाना कोरोना के मरीजों का आंकड़ा हजार के पार पहुंच रहा है. ऐसे में लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी को सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं और सोशल डिस्टेंसिंग वह मास्क के प्रयोग के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details