फरीदाबाद: 33 वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का आज विधिवत समापन हो गया. इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा ने इस अवसर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिल्पकारों को कलानिधि ओर कलामनी जैसे पुरुस्कारों से सम्मानित किया.
अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का हुआ समापन, इसलिए नहीं हो पाए रंगारंग कार्यक्रम - haryana news
33वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का विधिवत समापन हो गया. इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा ने इस अवसर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिल्पकारों को कलानिधि ओर कलामनी जैसे पुरुस्कारों से सम्मानित किया.
इस मौके पर थाईलेंड के एम्बेसडर और विधायक भी मौजूद रहे. हालांकि आतंकी हमले में जवानों की शाहदत को देखते हुए राज्य के गवर्नर समापन समारोह में नहीं पहुंच पाए.
पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा की गई नापाक हरकत के बाद रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत नहीं किये गए.
इस अवसर पर अपने संबोधन में पर्यटन मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि इस बार मेले में 17 लाख लोगों ने मेले में शिरकत की. वहीं इस बार सबसे ज्यादा 31 देशों ने इस मेले में बढ़-चढ़कर भाग लिया. उन्होंने मेले की सफलता को लेकर देश-विदेश से आए शिल्पकारों का भी अभिनंदन किया और मेले को सफल बनाने में हरियाणा टूरिज्म के अधिकारियों की भी जमकर प्रशंसा की.