हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ये हैं अवतार भड़ाना की फायर ब्रांड बेटी, कृष्णपाल गुर्जर के खिलाफ कर रहीं है प्रचार - कांग्रेस उम्मीदवार

कृष्णपाल गुर्जर के कार्यक्रम में महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार के मामले में एकता भड़ाना की प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना की बेटी एकता भड़ाना ने कहा कि आज प्रदेश के जो हालात हैं, उनमें वो खुद सेफ फील नहीं करती.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करती एकता भड़ाना

By

Published : May 9, 2019, 12:04 PM IST

Updated : May 9, 2019, 4:49 PM IST

फरीदाबादः बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर की जनसभा के दौरान विरोध करने आई महिलाओं के साथ दुर्व्यव्हार के मामले ने चुनावी रंग ले लिया है. इसी मुद्दे पर अब फरीदाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना की बेटी एकता भड़ाना ने कृष्णपाल गुर्जर पर पर सवाल उठाए हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में एकता ने कहा कि वो इस घटना से काफी दुखी हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों के साथ सरेआम गुंडागर्दी की जा रही है, ये कैसा न्याय है.

अवतार भड़ाना की फायर ब्रांड बेटी एकता भड़ाना

आपको बता दें कि फरीदाबाद के सेक्टर 48 में शराब के ठेके का विरोध कर रही महिलाओं के साथ कृष्णपाल गुर्जर के काफिले में विरोध करने के दौरान एमपी के बाउंसर्स ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया. यही नहीं इस दौरान महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की भी की गई.

कांग्रेस उम्मीदवार अवतार भड़ाना की बेटी एकता भड़ाना भी अब चुनावी मैदान में कूद पड़ी है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए एकता भड़ाना ने कहा कि वो इस मामले में महिलाओं के साथ हैं क्योंकि जिस तरह से सांसद के कार्यक्रम में महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की की गई. उसके लिए सांसद कृष्णपाल गुर्जर को उनसे माफी मांगनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि कृष्ण पाल गुर्जर को यहां की जनता ने वोट देकर जिताया है तो क्या यहां की जनता का इतना अधिकार भी नहीं बनता कि कृष्ण पाल गुर्जर अपने काफिले को रोककर महिलाओं से मिल सकें. एकता ने कहा कि महिलाओं की मांग बिल्कुल जायज है और कृष्णपाल गुर्जर को उनकी बातों को सुनकर उनकी मांगें पूरी करनी ही होगी. उन्होंने कहा कि आज नारी उत्थान की बात करने वाली सरकार के राज में महिलाओं के साथ ही अभद्र व्यवहार हो रहा है, ऐसे में भाजपा की नारी सुरक्षा की नीतियां कहां है जिनको लेकर सरकार बड़ी-बड़ी बातें करती है.

Last Updated : May 9, 2019, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details