फरीदाबाद: जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार गौतम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पद से इस्तीफा देने की वजह अभी साफ नहीं हुई है. जिसको लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का कहना है कि अभी उनको राजकुमार गौतम के इस्तीफा देने के मामले की जानकारी नहीं है और अगर ऐसा हुआ है तो वे इस मामले को सुलझा लेंगे.
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने फरीदाबाद में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी. दुष्यंत चौटाला ने लोगों की कुछ समस्याओं का मौके पर निपटारा कर दिया. साथ ही कुछ बची समस्याओं को जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया.
बता दें कि जननायक जनता पार्टी में बगावत शुरू हो चुकी है. नारनौंद से जेजेपी के विधायक रामकुमार गौतम का अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गौतम ने दुष्यंत चौटाल पर गंभीर राजनीतिक आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया. रामकुमार गौतम ने पार्टी छोड़ने को लेकर कहा ये उनकी बनाई पार्टी है, इसलिए पार्टी नहीं केवल पद छोड़ा है.वहीं पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वैसे तो उन्हें पार्टी का आल इंडिया वाईस प्रेजिडेंट बना रखा था लेकिन पार्टी इंडिया स्तर की नहीं बल्कि ये तो हरियाणा की पार्टी है.