हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबादः पार्टी उपाध्यक्ष के इस्तीफे पर बोले दुष्यंत चौटाला, बात करके निपटा लेंगे

जननायक जनता पार्टी में बगावत शुरू हो गई है. नारनौंद से जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद इस्तीफा दे दिया. इस पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया है.

dushyant chautala comments on ram kumar gautam
dushyant chautala comments on ram kumar gautam

By

Published : Dec 25, 2019, 10:18 PM IST

Updated : Dec 25, 2019, 11:35 PM IST

फरीदाबाद: जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार गौतम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पद से इस्तीफा देने की वजह अभी साफ नहीं हुई है. जिसको लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का कहना है कि अभी उनको राजकुमार गौतम के इस्तीफा देने के मामले की जानकारी नहीं है और अगर ऐसा हुआ है तो वे इस मामले को सुलझा लेंगे.

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने फरीदाबाद में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी. दुष्यंत चौटाला ने लोगों की कुछ समस्याओं का मौके पर निपटारा कर दिया. साथ ही कुछ बची समस्याओं को जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया.

पार्टी उपाध्यक्ष के इस्तीफे पर बोले दुष्यंत चौटाला, देखें वीडियो

बता दें कि जननायक जनता पार्टी में बगावत शुरू हो चुकी है. नारनौंद से जेजेपी के विधायक रामकुमार गौतम का अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गौतम ने दुष्यंत चौटाल पर गंभीर राजनीतिक आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया. रामकुमार गौतम ने पार्टी छोड़ने को लेकर कहा ये उनकी बनाई पार्टी है, इसलिए पार्टी नहीं केवल पद छोड़ा है.वहीं पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वैसे तो उन्हें पार्टी का आल इंडिया वाईस प्रेजिडेंट बना रखा था लेकिन पार्टी इंडिया स्तर की नहीं बल्कि ये तो हरियाणा की पार्टी है.

ये भी पढ़ें:- जेजेपी में उठे बगावती सुर, विधायक ने दिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा

जेजेपी विधायक के बगावती सुर

रामकुमार गौतम ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें मंत्री न बनने का दुख नहीं है, लेकिन दुख इस बात का है कि किसी ने बताया ये आपस में गुरुग्राम के एंबियंस माल में मिलकर समझौता कर गए. उस बात का दर्द है, क्यों इतने लोग मारे चुनाव से पहले, चुनाव से पहले कर लेते समझौता. दुष्यंत के बारे में कहा गया कि 36 बिरादरी का नेता बनकर हरियाणा में भविष्य का नेता बनेगा, लेकिन जो बाप दादा की सोच थी, वही रही है. किसी की सोच को लेकर कोई क्या कर सकता है?

Last Updated : Dec 25, 2019, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details