फरीदाबाद: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को फरीदाबाद में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों की शिकायतों को सुना और उनका निपटारा भी किया. मीटिंग में डिप्टी कमिश्नर समेत तमाम विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक खत्म होने के बाद डिप्टी सीएम मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश में खाद की कमी से लेकर इनेलो के जेजेपी में विलय जैसे तमाम मुद्दों पर अपनी राय जाहिर की. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर भी पलटवार किया (Dushyant Chautala On Randeep Surjewala) है.
रणदीप सुरजेवाला द्वारा प्रदेश शराब के ठेके 10:00 बजे तक खोलने और दुकानदारों की दुकान 6:00 बजे ही बंद कराने के आरोप लगाया. अब इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें प्रदेश की चिंता छोड़कर पंजाब और राजस्थान की ज्यादा चिंता करनी चाहिए. जहां उनकी सरकार हैं उन्हें वहां देखना चाहिए. उनके यहां शराब के ठेके हरियाणा से भी ज्यादा वक्त तक खोले जा रहे हैं. बता दें कि रणदीप सुरजेवाला ने एक ट्वीट के जरिए प्रदेश सरकार द्वारा शराब के ठेके दस बजे तक खोलने के फैसले पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि खट्टर-दुष्यंत जी का मानना है कि #Covid_19 शराब के ठेकों पर न आता, न फैलता. क्या इन लोगों को चुना था हरियाणा ने? क्या ऐसे चलाएंगे हरियाणा?. क्या दुकानदार कोरोना फैलाते हैं पर ठेके नहीं?
इनेलो का जेजेपी पार्टी में विलय पर उन्होंने कहा कि जो उनके भाई दिग्विजय सिंह चौटाला ने जो कहा है, उसे हमारी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता ध्यान में रखकर आगे काम करेगा. इसके अलावा उत्तर प्रदेश और पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान किस पार्टी को समर्थन करेंगे इस सवाल को टालते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि जब वह जाएंगे तब देखा जाएगा कि कहां किसके पक्ष में प्रचार किया जाए.