फरीदाबाद: हरियाणा में नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने फरीदाबाद में नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी का नाम विकास है. वो हंसा कॉलोनी सरूरपुर गांव फरीदाबाद का रहने वाला है. गुप्त सूचना के आधार पर फरीदाबाद पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को सेक्टर 56 फरीदाबाद से काबू किया है.
सूचना मिलतने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को आरोपी के पास से 820 ग्राम गांजा बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. नशा तस्कर से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इस गांजा को सरूरपुर ऑटो रिक्शा स्टैंड से लाया था. उसने किसी आने जाने वाले अनजान व्यक्ति से 6 हजार रुपये में खरीदा था.