हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हड़ताल से हरियाणा हलकान: सड़कों पर डॉक्टर्स, अस्पतालों में मरीज बेहाल

फरीदाबाद में डॉक्टर्स ने सिर पर पट्टी बांधकर विरोध मार्च निकाला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जब तक उनकी मांग नहीं मानेगी, उनकी हड़ताल ऐसे ही जारी रहेगी.

हड़ताल से हरियाणा हलकान: सड़कों पर डॉक्टर्स, अस्पतालों में मरीज बेहाल

By

Published : Jun 17, 2019, 4:09 PM IST

फरीदाबाद: पश्चिम बंगाल में डॉक्टर के साथ हुई मारपीट के विरोध में पूरे देश के डॉक्टर हड़ताल पर हैं. हड़ताल का असर हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है. अस्पतालों में जारी हड़ताल की वजह से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

डॉक्टर्स ने निकाला विरोध मार्च

डॉक्टर्स ने निकाला विरोध मार्च
फरीदाबाद के निजी और सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स ने बादशाह खान चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान डॉक्टर्स सिर पर काली पट्टी बांधे नजर आए. डॉक्टर्स ने केंद्र सरकार से सुरक्षा बिल लाने की मांग की. उन्होंने कहा कि वो मरीजों को परेशानी में नहीं डालना चाहते हैं, लेकिन अपनी सुरक्षा और मरीजों के बेहतर इलाज के लिए सुरक्षा बिल होना जरूरी है.

हड़ताल से मरीज हो रहे परेशान

हड़ताल से जनता परेशान
डॉक्टर्स की हड़ताल की वजह से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इमरजेंसी को छोड़कर हर तरह की स्वास्थ्य सेवाएं बंद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details