हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: डॉक्टर्स ने कटे पैरों को बनाया मरीज का तकिया, शर्मसार हुई इंसानियत - मरीज का तकिया

फरीदाबाद के सिविल अस्पताल की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति के कटे पैरों को मरीज का तकिया बना दिया गया. मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

डॉक्टर्स ने कटे पैरों को बनाया मरीज का तकिया

By

Published : Aug 23, 2019, 6:25 PM IST

Updated : Aug 23, 2019, 9:27 PM IST

फरीदाबाद: निजी कंपनी में ड्यूटी पर जा रहे एक व्यक्ति की रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन के नीचे आने से दोनों पैर कट गए. मामला फरीदाबाद के बड़खल फ्लाईओवर के नीचे का है, जहां 42 वर्षीय प्रदीप निजी कंपनी में ड्यूटी करने के लिए घर से निकला था, लेकिन जैसे ही वह बड़खल फ्लाईओवर के नीचे रेलवे ट्रैक को पैदल पार कर रहा था उसका पैर ट्रेन की पटरी में अटक गया और दोनों पैर कट गए.

डॉक्टर्स ने कटे पैरों को बनाया मरीज का तकिया, शर्मसार हुई इंसानियत

कटे पैरों को बनाया तकिया
वहीं इस मामले में सिविल अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है और मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें भी सामने आई हैं. जिस व्यक्ति को पैर कटने के बाद सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था, उसी के कटे हुए दोनों पैरों को मरीज का तकिया बनाकर स्ट्रेचर पर लिटा दिया गया.

तस्वीरों में साफ तौर से देखा जा सकता है कि किस तरह गंभीर अवस्था में घायल हुए व्यक्ति के खुद के पैरों का ही उसके सर के नीचे तकिया बनाया गया है. शर्मशार करने वाली यह तस्वीरें फरीदाबाद के सिविल अस्पताल की हैं, जहां सरकार पूरी सुविधाएं होने का दावा तो करती है, लेकिन हालात कुछ और ही तस्वीरें बयां कर रही हैं.

Last Updated : Aug 23, 2019, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details