हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद नागरिक अस्पताल में देर रात डॉक्टर के साथ मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार - Fighting in Faridabad BK Hospital

फरीदाबाद के बीके अस्पताल में रविवार देर रात को एक डॉक्टर के साथ जमकर मारपीट की गई. डॉक्टर का आरोप है कि राज में ड्यूटी के दौरान दो लोग इलाज कराने आये थे. मारपीट की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

Doctor Beaten in Faridabad BK Hospital
फरीदाबाद में डॉक्टर की पिटाई

By

Published : Mar 13, 2023, 10:27 AM IST

Updated : Mar 13, 2023, 10:47 AM IST

फरीदाबाद नागरिक अस्पताल में देर रात डॉक्टर के साथ मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: जिला नागरिक अस्पताल यानी बीके अस्पताल में मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में डॉ रामनिवास ने पुलिस में शिकायत दी है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि वह बीके अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर थे. रात करीब रात 2:30 बजे दो लड़के घायल अवस्था में इमरजेंसी में आते हैं. जिसके बाद उन्होंने बिना देरी किए उन लड़कों का इलाज शुरू कर दिया.

पीड़ित डॉक्टर के मुताबिक दोनों युवक शराब के नशे में थे. उनको देखकर ऐसा लग रहा था कि उनका एक्सीडेंट हुआ है. इन दोनों लड़कों में से एक लड़के ने फोन पर किसी से बातचीत की और तीन दूसरे लड़कों को भी बुला लिया. बाहर से आए लड़के भी शराब के नशे में थे. जब डॉक्टर ने कहा कि इमरजेंसी में इतनी भीड़ मत लगाओ तो उसके बाद वह लड़के मारपीट करने लगे. मारपीट में उसे काफी चोटें भी आई हैं.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में केमिस्ट संचालक और स्टाफ के साथ मारपीट, देखें वीडियो

डॉक्टर के साथ मारपीट का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कई लड़के डॉ रामनिवास को थप्पड़ से पीट रहे हैं. हालांकि पुलिस में शिकायत के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपी फरीदाबाद के दयालबाग का रहने वाला है वहीं बाकी दो आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं.

गौरतलब है कि आये दिन फरीदाबाद में इस तरह डॉक्टर के साथ मारपीट की खबर सामने आती है. फरीदाबाद में ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार डॉक्टरों के साथ मारपीट की वारदात हो चुकी है. इस मामले में बीके अस्पताल के पीड़ित डॉक्टर का कहना है कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि ऐसी वारदात दोबारा नहीं हो.

ये भी पढ़ें-मारपीट कर रुपये छीनने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Last Updated : Mar 13, 2023, 10:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details