फरीदाबाद: सैक्टर 12 में स्थित कन्वेंशन सेंटर में जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिए.
बैठक में राज्यमंत्री को अधिकारियों ने बताया कि HSIIDC के कूछ काम अधूरे रहने की वजह से उद्योगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके बाद कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जिला में चल रहे विकास कार्यों को किसी भी कीमत पर बाधित नहीं होने दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि अगर कोई भी अधिकारी या ठेकेदार किसी भी कार्य में बाधा पहुंचाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने HSIIDC में चल रहे कामों को अधूरा छोड़ने और मामले को उलझाने वाले ठेकेदार द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं.