हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Faridabad Crime News: एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा को जान से मारने की धमकी, क्राइम ब्रांच ने आरोपी को दबोचा - 84 कोस परिक्रमा यात्रा

फरीदाबाद जिले के एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है. हालांकि शिकायत मिलते ही फौरन कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है. (Death threat to Congress MLA Neeraj Sharma)

Death threat to Congress MLA Neeraj Sharma from NIT
एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा को जान से मारने की धमकी.

By

Published : Aug 16, 2023, 12:16 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 2:21 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद के एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है. मंगलवार, 15 अगस्त को रात 8:02 बजे नीरज शर्मा के फोन पर अनजान नंबर से कॉल आई थी. जैसे ही नीरज शर्मा ने फोन उठाया उसके बाद फोन करने वाला व्यक्ति नीरज शर्मा को मां-बहन की गाली देने लगा. इतना ही नहीं आरोपी ने फोन पर नीरज शर्मा और उनके परिवार को भी जान से मारने की धमकी भी दी. फिर, आरोपी ने फोन काट दिया.

ये भी पढ़ें:विधायक अभय चौटाला को मिली जान से मारने की धमकी, विदेशी नंबर से आया फोन, निजी सचिव ने दर्ज करवाई FIR

15 अगस्त को ही रात में 8:04 बजे दोबारा इसी नंबर से नीरज शर्मा को फोन आया. फोन रिसीव करते ही आरोपी व्यक्ति नीरज शर्मा को गंदी-गंदी गालियां देने लगा. इस दौरान भी आरोपी ने नीरज शर्मा और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद नीरज शर्मा ने सारण थाने में इसकी शिकायत दी. शिकायत मिलते ही सारण थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी.

एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा को जान से मारने की धमकी.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में PTI टीचर पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप, स्कूल पहुंचे परिजनों ने किया हंगामा, केस दर्ज

हालांकि, नीरज शर्मा का कहना है कि अगर उन्हें और उनके परिवार वालों के साथ कुछ भी बुरा होता है तो इसका जिम्मेदार फोन करने वाला व्यक्ति होगा. वहीं, नीरज शर्मा ने कहा कि उनकी मां 84 कोस परिक्रमा यात्रा पर गईं हैं, अगर उन्हें भी कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार फोन करने वाला व्यक्ति होगा. मामला विधायक से जुड़ा हुआ था ऐसे में धमकी देने वाले दोनों आरोपियों दिनेश और बंसीलाल को क्राइम ब्रांच ने मात्र 2 घंटे का अंदर गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी बंसीलाल की जीवन नगर में भैंस की डेयरी है और 6 महीने पहले उसने पर्वतीय कॉलोनी में भी भैंस की डेयरी खोल रखी थी. लेकिन, स्थानीय लोग और विधायक नीरज शर्मा की वजह से उसको वहां से डेयरी हटानी पड़ी. इसके चलते आरोपी बंसीलाल को बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान हुआ है. इसी वजह से बंसीलाल और उसके यहां काम करने वाले दिनेश ने विधायक नीरज शर्मा को फोन करके जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है. - सूबे सिंह, पुलिस प्रवक्ता

Last Updated : Aug 16, 2023, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details