फरीदाबाद: इंडस्ट्रियल सिटी कहे जाने वाले फरीदाबाद में एक महिला की हत्या करने के आरोप में उसके लिव इन पार्टनर को गिरफ्तार किया (Murder In Faridabad) गया है. आरोपी ने अपने लिव इन पार्टनर की हत्या गला दबाकर की थी. फिलहाल पुलिस मृतक महिला को शव की तलाश में जुटी हुई है. आरोपी की शिनाख्त गणेश के रूप में हुई है जो कि बदरपुर सैद का रहने वाला है. वह साल 2009 में हरियाणा पुलिस में भर्ती हुआ था.
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पहले से शादीशुदा है. उसकी पहली शादी एक महिला पुलिसकर्मी से साल 2010 में हुई थी. महिला पुलिसकर्मी को 2 लड़के हैं. आरोपी की पहली पत्नी साल 2017 से उससे अलग रह रही है. साल 2018 में आरोपी गणेश की मुलाक़ात पलवल के गांव बघौला की रहने वाली सोनम से एक शादी समारोह में हुई. इसके बाद आरोपी का लड़की के साथ मिलना-जुलना शुरू हो गया.
पुलिस ने बताया कि साल 2020 से दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे. इसके 1 साल बाद यानि 2021 में दोनों को एक लड़की पैदा हुई. इसके बाद दोनों में किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था. दोनों के बीच शुरू हुआ यह झगड़ा लगातार बढ़ने लगा. आरोपी और उसकी लिव इन पार्टनर दोनों एक दूसरे पर शक करने लगे. आरोपी ने बीते 27 जून को आपसी कहासुनी में सोनम की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद सोनम की लाश को बक्से में बंद कर पलवल के छज्जूनगर आगरा कैनाल नहर में फेंक (Dead body thrown canal In Faridabad) दिया.