फरीदाबाद: केजेपी हाईवे के नीचे शव मिलने से स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया है. खेतों में काम करने वाले किसानों ने शव को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची छायंसा पुलिस टीम ने जानकारी दी, कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है.
केजेपी हाईवे के नीचे मिला शव, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की - highway
छायंसा गांव के पास से गुजरने वाले केजेपी हाईवे के नीचे एक युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. खेतों पर कामकाज करने के लिये पहुंचे किसानों ने युवक के शव को देखकर पुलिस को सूचना दी.
केजेपी हाईवे के नीचे मिला शव
पुलिस ने तुरंत फोरेंसिक जांच के लिये टीम बुलाई और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जांच अधिकारी वेद ने बताया कि युवक के सिर में गोली लगी हुई है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही बाकी की जानकारी साफ हो पाएगी.