फरीदाबाद: चारधाम की यात्रा शुरू हो चुकी है. ऐसे में देश भर से भोले के भक्त भगवान शंकर के दर्शन के लिए चारधाम की यात्रा करते हैं. वहीं, चारधाम यात्रा के लिए जब टिकट बुकिंग करते हैं तो कई श्रद्धालु फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं. इसी वजह से आज डीसीपी मुख्यालय हेमेंद्र कुमार मीना ने अपील करते हुए कहा कि, चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु किसी भी प्रकार की सर्विस लेने के लिए ऑनलाइन बुकिंग-रजिस्ट्रेशन करते समय सावधानी बरतें और सचेत रहें.
उन्होंने बताया कि यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. साइबर फ्रॉड से बचने के लिए आपकी सतर्कता और जागरूक होना ही बचाव है. साइबर ठगों ने पिछले यात्रा में देशभर से केदारनाथ आने वाले कई श्रद्धालु को ठगी के जाल में फंसाया था. श्रद्धालु केदारनाथ के लिए अधिकृत वेबसाइट पर हेलीकॉप्टर बुकिंग फुल हो जाने के बावजूद भी किसी तरह हेलीकॉप्टर टिकट पाना चाहते हैं.
इसके लिए गूगल पर दूसरे विकल्प सर्च करने लगते हैं, जिनमें गूगल पर सर्च करने पर कुछ फर्जी वेबसाइट्स सामने आती हैं. जिसके कारण साइबर ठग अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों को बेवकूफ बनाकर उनके साथ ऑनलाइन फ्रॉड करते हैं, जिनमें श्रद्धालु टिकट पाने के लालच में फर्जी वेबसाइट पर बुकिंग कर लेते हैं जिससे श्रद्धालुओं को बाद में पता चलता है कि उनके साथ ऑनलाइन स्कैम हो गया है. साइबर अपराधी इसी का फायदा उठाकर कुछ ट्रैवल एजेंसियों के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाते हैं.
ये रही कुछ फर्जी वेबसाइट: फरीदाबाद पुलिस ने कुछ फर्जी वेबसाइट की लिस्ट जारी की है. https://www.helicopterticketbooking.in/ , https://radheheliservices.online , https://kedarnathticketbooking.co.in/ , https://heliyatrairtc.co.in/ , https://kedarnathtravel.in/ , https://instanthelibooking.in , https://kedarnathticketbooking.in/ , https://kedarnathheliticketbooking.in/ इसी तरह के कई और भी वेबसाइट है जो लोगों को चूना लगा रहा है. पुलिस का कहना है कि जो व्यक्ति चारधाम की बुकिंग या केदारनाथ टिकट प्राइस (मूल्य) को गूगल पर सर्च करते हैं तो इस प्रकार की वेबसाइट सामने आती हैं. जिन पर आमजन अपनी निजी जानकारी साझा करते हैं. जिसे साइबर अपराधी आपकी टिकट को कन्फर्म इत्यादि बताकर आपसे अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवा लेते हैं.