फरीदाबाद:जिले की साइबर क्राइम पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो लोगों की लैप्स पॉलिसी को कंटिन्यू कराने का झांसा देकर उनसे पैसे ठगता था. पुलिस ने इनके कब्जे से 21 लाख 68 हजार रुपये बरामद किए हैं.
पुलिस की गिरफ्त में 4 आरोपी वही लोग हैं, जो कंप्यूटर पर बैठे-बैठे आपकी जेब से लाखों का फ्रॉड कर देते है. फरीदाबाद पुलिस के एसीपी अनिल यादव की माने तो ये चारों युवक अपने 4 अन्य साथियों के साथ मिलकर लैप्स पॉलिसी को कंटिन्यू कराने का झांसा देकर पहले लोगों का विश्वास हासिल करते हैं. उसके बाद पॉलिसी में जमा पैसों का हिसाब किताब मांगने के लिए इनकम टैक्स के अधिकारी बनकर उनसे पैसे ऐंठना शुरू कर देते थे.
ऐसा ही मामला फरीदाबाद के सैनिक कॉलोनी पुलिस ने दर्ज किया था. जिसमें मौली राय नाम की एक शिकायतकर्ता से 49 लाख रुपये ऐंठने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जाल बिछाकर इनको गिरफ्तार किया है. पुलिस अब ये जानने में जुटी है कि उन्होंने अब तक और कहां इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है.