फरीदाबादः बल्लभगढ़ में राजा नाहर सिंह के ऐतिहासिक मटिया महल पर बने अवैध निर्माणों को कुछ दिन पहले ही निगम ने हटाया था. इसके बावजूद कुछ ही दिनों बाद भूमाफियों ने फिर से इस जमीन पर अवैध निर्माण शुरू कर दिया है.
राजा नाहर सिंह के महल से खजाना गायब! बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान ने DC को सौंपा ज्ञापन - खजाना गायब
बल्लभगढ़ में राजा नाहर सिंह के ऐतिहासिक मटिया महल से करोड़ों के घोटाले का मामला सामने आया है. बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान ने कुछ भ्रष्ट नेताओं पर भूमाफियाओं के साथ मिलीभगत के आरोप लगाए हैं.
ऐसे दिया गबन को अंजाम
बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एल.एन पाराशर ने बताया कि भूमाफियाओं ने मटिया महल की करोड़ों रुपये की जमीन पर कब्जा कर लिया है. इसके साथ ही उन लोगों ने यहां गहरी खुदाई करके राजा के खजाने की भी खोज की है.
'कोर्ट में दायर करेंगे याचिका'
इस करोड़ों के घोटाले में शामिल भूमाफियाओं व संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए जाने चाहिए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मामले में संतोषजनक जांच नहीं की गई तो वो कोर्ट में याचिका दायर करेंगे.