फरीदाबाद:जिले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विरोध करने की कोशिश में गोल्ड फील्ड अस्पताल के पूर्व कर्मचारी हिरासत में लिए गए. लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद के गोल्ड फील्ड अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान गोल्ड फील्ड अस्पताल के पूर्व कर्मचारियों ने सीएम का विरोध करने की कोशिश की.
बता दें कि गोल्ड फील्ड अस्पताल के बंद हो जाने के बाद हरियाणा सरकार द्वारा इसे खरीदा गया है. अस्पताल में अब नए स्टाफ को रखा गया है. बता दें कि पुराने कर्मचारी नौकरी से हटाए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.
बता दें कि निकाले गए कर्मचारियों ने जैसे ही अस्पताल की तरफ जाने की कोशिश की. अस्पताल से कई किलोमीटर पहले ही पुलिस के द्वारा लगभग 40 पुरुष और महिला कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया गया. जिनको मुख्यमंत्री के जाने के बाद छोड़ दिया गया.