फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग की टीम इन एक्शन मोड में है. सीएम फ्लाइंग की टीम आए दिन छापामार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने डबुआ सब्जी मंडी में रेड की. वाहन चालकों और रेहड़ी पटरी वालों से निर्धारित फीस से डबल फीस वसूली की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने कार्रवाई की है.
हिरासत में लिए गए ठेकेदार के कई लोग: फरीदाबाद की डबुआ सब्जी मंडी में सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेड मारकर, वाहन चालकों और रेहड़ी पटरी वालों से निर्धारित फीस से डबल वसूली करने के आरोप में कार्रवाई की है. इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. यह कार्रवाई एक शिकायतकर्ता के आधार पर की गई है, जिसमें सीएम फ्लाइंग ने पाया है कि मंडी के अधिकारियों की मिलीभगत से यहां निर्धारित फीस की पर्ची से डबल पैसे की वसूली जबरन की जा रही थी.
डबुआ सब्जी मंडी में सीएम फ्लाइंग की की रेड: दरअसल फरीदाबाद की सबसे बड़ी डबुआ सब्जी मंडी में आने वाले वाहनों और रेहड़ी पटरी वालों से प्रशासन द्वारा निर्धारित फीस से डबल पैसे की वसूली की जा रही थी. शिकायत मिलने पर सीएम फ्लाइंग ने औचक निरीक्षण किया और पाया कि पर्ची पर अंकित पैसे से डबल पैसे वसूले जा रहे हैं. जिसके बाद सीएम फ्लाइंग ने क्षेत्र की पुलिस की मदद से ठेकेदार के कई लोगों को हिरासत में ले लिया.