फरीदाबाद:कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या का मामला अब गर्माता जा रहा है. हत्या के बाद परिजनों ने अभी तक विकास का शव नहीं लिया है. जिसके बाद हरियाणा कांग्रेस के कई बड़े नेता फरीदाबाद आ सकते हैं. यही कारण है कि पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया है.
विकास चौधरी हत्या मामला: छावनी में तब्दील हुआ फरीदाबाद का नागरिक अस्पताल - कांग्रेस
फरीदाबाद में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. विकास चौधरी का शव अभी भी नागरिक अस्पताल फरीदाबाद के शव गृह में रखा हुआ है. जिसे अभी तक परिजनों ने नहीं लिया है.
सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष कर्मचारियों को लगाया गया है और अस्पताल तक आने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेड लगाए गए हैं. निजी वाहन को अंदर आने से रोका गया है और पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी खड़ी की गई हैं.
इसके अलावा किसी भी ऐसे व्यक्ति को पुलिस अंदर नहीं आने दी रही है जिस पर किसी प्रकार का कोई संदेह है. पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. आपको बता दें कि गुरुवार रात से ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर नागरिक अस्पताल में रुके हुए हैं.