हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

25 जून को फरीदाबाद में मुख्यमंत्री की रैली, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी होंगे शामिल, मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कार्यक्रम - Manohar Lal rally in Faridabad

हरियाणा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां पूरे जोरों शोरों से शुरू हो गई है. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी लगातार रैलियों का आयोजन कर रही है. जिसके चलते 25 जून को फरीदाबाद के लोकसभा क्षेत्र में भी भव्य रैली का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस रैली में मुख्य रूप से शिरकत करेंगे.

Chief Minister Manohar Lal rally in Faridabad
फरीदाबाद में मुख्यमंत्री की रैली

By

Published : Jun 24, 2023, 10:37 PM IST

फरीदाबाद:हरियाणा में विधानसभा चुनाव अगले साल होना है लेकिन सत्ताधारी बीजेपी अपनी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुकी है. केंद्र में बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे होने पर पार्टी पूरे प्रदेश में रैली का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर एक के बाद एक रैली हो रही है. शनिवार को जहां केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पानीपत में पहुंचे वहीं अब 25 जून को फरीदाबाद में बीजेपी भव्य रैली करने जा रही है. ये रैली फरीदाबाद और पलवल के बीच मंडकोला में है.

ये भी पढ़ें:पानीपत में बोले अनुराग ठाकुर- कांग्रेस के जीजा जी को सबसे ज्याद फायदा हरियाणा में मिला, राहुल-सोनिया पर भी साधा निशाना

बता दें कि इस रैली में सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और फरीदाबाद से सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी शामिल होंगे. इस दौरान पिछले 9 साल का रिपोर्ट कार्ड बीजेपी जनता के सामने रखेगी. इस सिलसिले में शुक्रवार को फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया और रैली की सफलता को लेकर दावे किए.

पत्रकारों से बातचीत में फरीदाबाद विधानसभा सीट से विधायक नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस रैली में केंद्र सरकार के 9 सालों के दौरान जनहित में किए गए कार्यों और योजनाओं के बारे में बताया जाएगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस रैली में मुख्य रूप से शिरकत करेंगे. मुख्य संयोजक फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर हैं. सभी विधायक इस रैली को सफल बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा कांग्रेस में फिर दिखी गुटबाजी, दीपक बाबरिया के सामने कुमारी सैलजा और हुड्डा समर्थकों में बहस, भावी सीएम के लगे नारे

ABOUT THE AUTHOR

...view details