फरीदाबाद:जिला फरीदाबाद अब चोरों और छपटमारों का अड्डा बन चुका है. शहर में चैन स्नेचरों के हौसलें किस कदर बुलंद है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें पुलिस और कानून का खौफ नहीं रहा. ताजा मामला फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी का है. शुक्रवार को कॉलोनी में चलती बाइक से तीन चेन स्नैचर पैदल चल रही महिला के गले से हार खींच कर फरार हो गए. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.
पीड़ित महिला का कहना है कि वो बाजार से पैदल अपने घर जा रही थी. उसके साथ एक और महिला थी. तभी बाइक पर सवार तीन युवक महिलाओं के पास से गुजरते हैं, लेकिन जैसे ही मोटरसाइकिल महिलाओं के नजदीक आती है तो बाइक पर सबसे पीछे बैठा युवक पलक झपकते ही महिला के गले से सोने की चैन को झपट लेता है. चेन झपटने के बाद तीनों बड़े आराम से मौके से फरार हो जाते हैं.