फरीदाबाद: फरीदाबाद में आपराधिक घटनाओं में शामिल आरोपियों के खिलाफ क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसकी कड़ी में आज क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी दीपक कुमार की टीम ने 5 मई को सेक्टर-12 टाउन पार्क में हुए ब्लाइंड मर्डर मामले में कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मूलचंद उर्फ विकास और शराफत खान का नाम शामिल है. आरोपी मूलचंद मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गांव टप्पल का रहने वाला है और वर्तमान में सारन गांव में रहता है. वहीं, आरोपी शराफत खान उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के गांव शाहपुर का रहने वाला है और वर्तमान में फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी में रहता है..
क्राइम ब्रांच की टीम ने दीपक कुमार की अगुवाई में दोनों आरोपियों को प्याली चौक, सारन से हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 5 मई को एक बारात में लड़कियों से छेड़छाड़ की थी. एक मृतक युवक प्यारू द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने प्यारू को जबरदस्ती अपने ऑटो में बिठा लिया था और टाउन पार्क ले आए थे. टाउन पार्क में आरोपियों ने गला दबाकर प्यारू की हत्या कर दी थी. जिसकी सूचना थाना सेंट्रल को मिली थी.