फरीदाबाद:हरियाणा के जिला फरीदाबाद में 6 अप्रैल को हुए ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश हो चुका है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने ब्लाइंड मर्डर में शामिल मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, 6 अप्रैल की रात गांव बाजडी उत्तम नगर में हुए डेयरी संचालक सुनील के ब्लाइंड मर्डर का संज्ञान क्राइम ब्रांच ने लिया. मामले में डीएलएफ प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने कार्रवाई करते हुए सुनील ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है. उन्होंने जानकारी दी की मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.
क्राइम ब्रांच ने किया हत्या का खुलासा: एसीपी क्राइम सुरेन्द्र श्योराण ने हत्याकांड का खुलासा प्रेस वार्ता कर किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम कृष्ण है. आरोपी मूल रूप से गुरुग्राम में दमदमा गांव का रहने वाला है. लेकिन हाल ही में आरोपी फरीदाबाद डबुआ कॉलोनी में रह रहा था. क्राइम ब्रांच टीम INSP राकेश कुमार प्रभारी अपराध शाखा DLF ने गुप्त सूचना के आधार पर लक्कड़पुर फाटक के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ऐसे की थी सुनील की निर्मम हत्या:आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 6 और 7 अप्रैल की रात को गांव बाजडी के पास से उत्तम नगर में डेयरी में रहने वाले सुनील को चारपाई से बांध दिया था. जिसके बाद आरोपियों ने सुनील के सिर पर पत्थरों से एक के बाद एक कई हमले किए. जिसके बाद सुनील की दर्दनाक मौत हो गई.