हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आदमपुर में बीजेपी की जीत के बाद परिवहन मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ मनाया जश्न - Adampur by election 2022

आदमपुर में बीजेपी की जीत के बाद फरीदाबाद में परिवहन मंत्री के कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर जश्न (BJP win in Adampur) मनाया. परिवहन मंत्री ने कहा आदमपुर की जीत ने तय कर दिया है कि 2024 के चुनाव में इसी तरह जीत होने जा रही है.

BJP win in Adampur
BJP win in Adampur

By

Published : Nov 7, 2022, 1:27 PM IST

फरीदाबाद:हरियाणा आदमपुर में बीजेपी की जीत (BJP win in Adampur) को लेकर कैबिनेट मंत्री व परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के समर्थकों ने ढोल बजाकर खुशी जाहिर की. इसके साथ ही एक-दूसरे को मिठाई खिलाई. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आदमपुर हल्का वासियों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की जीत है, जिन्होंने दिन-रत कड़ी मेहनत की.

वहीं उन्होंने कहा कि आदमपुर की जीत ने तय कर दिया है कि 2024 के चुनाव में इसी तरह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में जीत होने जा रही है. गौरतलब है कि स्टार प्रचारक के रूप में परिवहन मंत्री ने आदमपुर हल्का में अपने कार्यकर्ताओं के साथ काम किया था. जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े की थाप पर नाचकर और लड्डू बांटकर परिवहन मंत्री के साथ जीत का जश्न मनाया.

यह भी पढ़ें-आदमपुर उपचुनाव: लगातार तीसरी पीढ़ी ने लगाया जीत का चौका, भव्य बिश्नोई की 'भव्य' विजय

हरियाणा आदमपुर उपचुनाव 2022 में जीत (Haryana won in Adampur by-election 2022) पर आदमपुर हल्का के निवासियों को बधाई देते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि आदमपुर की जीत ने तय कर दिया है कि 2024 के चुनाव में इसी तरह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में जीत होने जा रही है. उन्होंने कहा कि आदमपुर के चुनाव में यहां के कार्यकर्ताओं ने वहां जाकर कड़ी मेहनत की है और यह कार्यकर्ताओं की जीत है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर वार करते हुए कहा कि हरियाणा में बापू और बेटे की पार्टी रह गई है. जल्द ही हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में कांग्रेस मुक्त हो जाएगा और उसके बाद पूरे देश से भी कांग्रेस का सफाया होगा. लोगों ने आदमपुर उपचुनाव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विकास कार्यों पर मोहर लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details