फरीदाबाद: चर्चित निकिता तोमर अपरहरण कांड में मुख्य आरोपी तौसीफ के चाचा बीएसपी नेता जावेद अहमद कोर्ट के आदेश पर जांच अधिकारी के सामने पेश हुए और अपना बयान दर्ज कराया. केस में 29 जनवरी को सुनवाई होगी. इस केस में तौसीफ के पिता जाकिर हुसैन और मां असमीना को पहले ही जमानत मिल चुकी है. मामले में पुलिस ने अपनी स्टेटस रिपोर्ट भी सौंप दी है. अब जावेद के बयान दर्ज होने के बाद माना जा रहा है कि पुलिस उनकी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करेगी.
ये भी पढे़ं-निकिता तोमर हत्याकांड HC में हुई सुनवाई, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
बता दें कि निकिता के परिजनों की अपील पर सरकार ने साल 2018 में हुए अपहरण कांड की कोर्ट से अनुमति लेकर दोबारा जांच शुरू की गई है. इस केस की जांच भी एसआईटी कर रही है. जांच में शामिल ना होने पर पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ के पिता जाकिर हुसैन, मां असमीना और चाचा एवं बसपा नेता जावेद अहमद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कराया था.