हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बल्लभगढ़ में नहीं थम रहा कारों से बैट्री चोरी का सिलसिला, चोरों ने एक ही रात में उड़ाई सैकड़ों कारों की बैट्री

बल्लभगढ़ में चोरों ने एक कॉलोनी में घुसकर सैकड़ों कारों की बैट्री चोरी कर ली. शोरुम के बाहर लगी सीसीटीवी में सारी घटना कैद हो गई है.

बल्लभगढ़ में कारों से बैट्री चोरी

By

Published : Aug 2, 2019, 10:50 PM IST

फरीदाबाद:जिले केबल्लभगढ़ में कारों से बैट्री चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटना बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी का है. जहां चोर लग्जरी कार में सवार होकर आए और कॉलोनी की सैकड़ों गाड़ियों की बैट्रियों पर हाथ साफ कर लिए.चोरी की सारी घटनाएं पास के लगे शोरुम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

पीड़ित कपिल गोयल बताते हैं कि पिछले दो माह में दूसरी बार उनकी कार से बैट्रीचोरी हुई है.उन्होंने बताया कि कॅालोनी के कई कारों से बैट्री चोरी हुई है.

पुलिस जांच अधिकारी रामवीर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details