फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद में 25 जून को बीजेपी ने गौरवशाली भारत रैली का आयोजन किया. केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो गए हैं. जिसके चलते बीजेपी ने 9 साल पूरे होने पर अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा. इस रैली में सीएम मनोहर लाल ने कई बड़ी घोषणाएं की साथ में सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया. रैली में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर समेत तमाम बीजेपी के नेता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:CM Rally in Faridabad: फरीदाबाद में गौरवशाली भारत रैली, CM मनोहर लाल है मुख्य अतिथि
हरियाणा वासियों को मेट्रो की सौगात:इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए प्रदेश सरकार की ओर से स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की है. पलवल तक मेट्रो चलने से जिले के लोगों को आवाजाही में सुगमता मिलेगी. बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 25 जून को गदपुरी गांव में हुई गौरवशाली भारत रैली को संबोधित कर रहे थे. रैली का आयोजन केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर की ओर से किया गया था.
प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार विकास की दिशा में उल्लेखनीय कदम बढ़ा रही है. मेट्रो व नेशनल हाइवे जैसे बड़े प्रोजेक्ट केंद्र सरकार के सहयोग से हरियाणा में आ रहे हैं. जिसके लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि पलवल और फरीदाबाद क्षेत्र में जितना विकास हमारी सरकार के दौरान हुआ है, उतना पहले कभी नहीं हुआ. अनेक बड़े राज्य मार्गों के आने से बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा मिली है. सीएम ने कहा कि मेट्रो से पलवल, फरीदाबाद के साथ-साथ दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के बीच की दूरी भी कम हो जाएगी और लोगों को सफर करने में आसानी होगी.
'फैमिली ID कार्ड का होगा स्थाई समाधान': मुख्यमंत्री ने कहा कि अब समूचे प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास कार्य हो रहे हैं और हरियाणा एक-हरियाणवी एक की सोच को सरकार सार्थक कर रही है. परिवार पहचान पत्र को लागू करते हुए हरियाणा सरकार प्रदेश के हर व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर देने में सक्रिय भूमिका अदा कर रही है. उन्होंने कहा कि आगामी दो माह के अंतराल में ही प्रॉपर्टी आईडी व फैमिली आईडी से जुड़े सभी पहलुओं पर फोकस रखते हुए उनका स्थाई समाधान कर दिया जाएगा. इसके लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग को लगभग 1 हजार कर्मचारी उपलब्ध करवाएं है. ताकि प्रॉपर्टी आईडी संबंधी जानकारियों को एकत्रित कर उनका तत्काल निदान किया जा सके.
कांग्रेस पर सीएम का निशाना: मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों के अवगुण को खत्म करने का काम हमारी सरकार ने किया है. जहां कांग्रेस के राज में भय व भ्रष्टाचार का बोलबाला था. भाई-भतीजावाद और परिवारवाद हावी था. हमने आते ही इन समस्याओं का न केवल निदान किया. बल्कि विकास की एक समान सोच को अपनाते हुए पूरे प्रदेश का विकास सुनिश्चित किया. नौकरियों में पारदर्शिता लाए, हर विधानसभा क्षेत्र में समान रूप से विकास के कार्य करवाए.