फरीदाबाद: बल्लभगढ़ बस स्टैंड से पलवल के लिए हरियाणा रोडवेज ने बस सेवा शुरू की है. बस फतेहपुर, बिल्लौच, मांदकौल व जनौली गांव होते हुए पलवल पहुंचेगी. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के निर्देश पर बल्लभगढ़ से पलवल बस सेवा को शुरू किया गया है. गौरतलब है कि इस बस सेवा के शुरू होने से मांदकौल गांव के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है. पलवल जिले के मांदकौल गांव में पहली बार हरियाणा रोडवेज की बस सेवा शुरू हुई है. यह गांव अभी तक बस सेवा से वंचित था.
जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज की यह बस बल्लभगढ़ बस स्टैंड से प्रतिदिन शाम को 5 बजे रवाना होगी. इस बस के चलने से पलवल के साथ ही मांदकौल व जनौली गांव के यात्रियों को भी फायदा होगा. रोडवेज के जीएम लेखराज ने बताया कि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की ओर से इस संबंध में पत्र प्राप्त हुआ था कि एक बस फतेहपुर, बिल्लौच से वाया मांदकौल और जनौली होते हुए पलवल तक चलाई जाए.
पढ़ें :हरियाणा रोडवेज में होगी 1190 कंडक्टर की भर्ती, रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर के बीमा की राशि भी बढ़ाई