हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बल्लभगढ़ बस स्टैंड से पलवल के लिए बस सेवा शुरू, इस गांव में पहली बार पहुंचेगी हरियाणा रोडवेज

परिवहन मंत्री के निर्देश पर बल्लभगढ़ से पलवल के लिए बस सेवा शुरू (Ballabhgarh to Palwal Bus service) की गई है. इस बस सेवा के शुरू होने का सबसे ज्यादा लाभ मांदकौल गांव को मिलेगा. जहां पहली बार रोडवेज की बस पहुंचेगी.

Ballabhgarh to Palwal Bus service started
बल्लभगढ़ बस स्टैंड से पलवल के लिए बस सेवा शुरू

By

Published : Apr 28, 2023, 6:16 PM IST

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ बस स्टैंड से पलवल के लिए हरियाणा रोडवेज ने बस सेवा शुरू की है. बस फतेहपुर, बिल्लौच, मांदकौल व जनौली गांव होते हुए पलवल पहुंचेगी. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के निर्देश पर बल्लभगढ़ से पलवल बस सेवा को शुरू किया गया है. गौरतलब है कि इस बस सेवा के शुरू होने से मांदकौल गांव के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है. पलवल जिले के मांदकौल गांव में पहली बार हरियाणा रोडवेज की बस सेवा शुरू हुई है. यह गांव अभी तक बस सेवा से वंचित था.

जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज की यह बस बल्लभगढ़ बस स्टैंड से प्रतिदिन शाम को 5 बजे रवाना होगी. इस बस के चलने से पलवल के साथ ही मांदकौल व जनौली गांव के यात्रियों को भी फायदा होगा. रोडवेज के जीएम लेखराज ने बताया कि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की ओर से इस संबंध में पत्र प्राप्त हुआ था कि एक बस फतेहपुर, बिल्लौच से वाया मांदकौल और जनौली होते हुए पलवल तक चलाई जाए.

पढ़ें :हरियाणा रोडवेज में होगी 1190 कंडक्टर की भर्ती, रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर के बीमा की राशि भी बढ़ाई

जिस पर रूट का निरीक्षण किया गया. जिसमें किसी तरह की खामियां नहीं मिलने पर इस बस सेवा को शुरू किया गया है. यह बस प्रतिदिन शाम को 5 बजे बल्लभगढ़ बस स्टैंड से रवाना होगी. मोहना रोड के रास्ते ऊंचा गांव से सेक्टर 62, सेक्टर 65, साहुपुरा, सुनपेड़, डीग, फतेहपुर बिल्लौच से मांदकौल, जनौली और नया गांव होते हुए पलवल जाएगी. बस का रात्रि ठहराव पलवल में ही होगा.

पढ़ें :रोडवेज में पैसे लेकर टिकट न देने वाले परिचालक की अब खैर नहीं, शिकायत के लिए WhatsApp नंबर जारी

यह बस पलवल बस स्टैंड से अगले दिन सुबह 7 बजे इसी रूट अनुसार चलकर बल्लभगढ़ पहुंचेगी. इसके साथ ही हरियाणा रोडवेज ने फतेहपुर और बिल्लौच के लिए एक और बस को शुरू किया है. यह बस बल्लभगढ़ बस स्टैंड से दोपहर बाद 3 बजकर 40 मिनट पर चलेगी और अटेरना गांव में रात्रि ठहराव करेगी. अगले दिन सुबह 7 बजे बस वापस रवाना होगी और बल्लभगढ़ पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details