फरीदाबाद: गांव कुरैशीपुर में एक बदमाश को पकड़ने गई क्राइम ब्रांच की टीम पर बदमाश के परिजनों और ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इस हमले में क्राइम ब्रांच के एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. क्राइम ब्रांच की टीम को जान बचाकर भागना पड़ा. इस मामले में क्राइम ब्रांच के जांच अधिकारी की शिकायत पर धौज थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक हमलावरों को पकड़ा नहीं जा सका है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, पुलिस के द्वारा जून महीने में सोने की चेन की लूट के मामले में आरोपी मुस्तकीम को उसके गांव फतेहपुरतगा से गिरफ्तार किया था. पुलिस पूछताछ में मुस्तकीम ने बताया था कि उसने चेन अपने गांव के रहने वाले इरफान को बेच रखी है. आरोपी मुस्तकीन की निशानदेही पर आरोपी इरफान को गिरफ्तार किया गया. आरोपी इरफान ने पूछताछ में बताया कि उसने चेन गांव कुरैशीपुर निवासी जब्बार पुत्र जाकिर और उसके दोस्त को बेच दी थी.
लाठी डंडों से किया पुलिस पर हमला
क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी आरोपी इरफान को लेकर थाना धौज पहुंचे. वहां से सब इंस्पेक्टर सतबीर सिंह, सिपाही रामपाल, सिपाही सुरेन्द्र सिंह गांव कुरैशीपुर में बदमाश जब्बार के घर पर रेड डालने गए. पुलिस टीम ने जब्बार को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जब्बार के परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और पुलिस टीम से हाथापाई करने लगे. शोर सुनकर आस पड़ोस व जब्बार के परिवार के अन्य लोग लाठी डंडे लेकर आ गए.