फरीदाबाद:35वें सूरजकुंड मेले (Surajkund International Crafts Mela 2022) में इस बार ओडिशा के कलाकारों ने अपनी एक अलग जगह बनाई है. ओडिशा के कलाकार द्वारा जंगली कीड़े कोसा से निकाले गए रेशे से बनी कलाकृतियां लोगों को बेहद आकर्षित कर रही हैं. ओडिशा के आर्टिस्ट राजेंद्र कुमार मेहर के आर्ट की अनोखी कहानी है. वह छत्तीसगढ़ और ओडिशा के जंगलों में पाए जाने जाने वाले कोसा नामक जंगली कीड़े को उबालकर उससे टसर शिल्क निकालते हैं.
उस शिल्क से आकर्षक कलाकृतियों का निर्माण करते हैं. इस कला को नेचुरल फाइबर क्राफ्ट के नाम से जाना जाता है. उनका दावा है कि ये कला देश के अन्य किसी भी हिस्से में नहीं पायी जाती. जंगली कीड़े के रेशे से सिद्धि विनायक की आकर्षक तस्वीर बनाकर इन्होंने वर्ष 2018 में नेशनल अवार्ड भी जीता है. राजेंद्र कुमार इस कला को पिछले 15 वर्षों से देशभर में फैला रहे हैंं. ओडिशा के सुंदरगढ़ निवासी राजेंद्र कुमार मेहर ने बताया कि उनके पिता कृष्ण चंद्र मेहर बुनकर थे, साड़ी बनाया करते थे. उन्हीं को देखकर साड़ी के धागे से छोटी छोटी कलाकृति बनानी सीखी.
पिता को इस मजदूरी के बदले 3-4 हजार रुपए महीने के मिला करते थे. बचपन से ही आर्टिस्ट बनने के शौक के कारण उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई. वर्ष 2017 में भगवान जगन्नाथ के दशावतार की आकृति बनाने पर इन्हें स्टेट अवार्ड से नवाजा गया. राजेंद्र ने बताया कि नेचुरल फाइबर क्राफ्ट कला देश के किसी अन्य हिस्से में नहीं है. शिल्पकार ने बताया कि छत्तीसगढ़ और ओडिशा के जंगलों में पेड़ों की टहनियों पर कोसा नामक जंगली कीड़ा पाया जाता है.