फरीदाबाद:हरियाणा में दो कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. गुरुग्राम के रहने वाले एक युवक और महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आने के बाद जहां हरियाणा स्वास्थ्य विभाग और ज्यादा अलर्ट हो गया तो वहीं दूसरी तरफ फरीदाबाद में अब भी आदेशों के बाद आंगनवाड़ी केंद्र खुले हैं.
बंद के आदेशों के बाद भी फरीदाबाद में खुले आंगनवाड़ी केंद्र दरअसल, कोरोना वायरस की वजह से हरियाणा में स्कूल, कॉलेज, सिनेमाहॉलों को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके अलावा किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रमों को नहीं करने के भी आदेश हैं. बावजूद इसके फरीदाबाद में आंगनवाड़ी केंद्र खुले हैं.
ये भी पढ़िए:कोरोना के कारण पब-बार बंद होने से रोज हो रहा लाखों का नुकसान
फरीदाबाद में खुले इन आंगनवाड़ी केंद्रों में 3 से 5 साल तक के बच्चे पढ़ाए जा रहे हैं. जिनका बदलते मौसम में सबसे ज्यादा बीमार होने का खतरा बना रहता है. डॉक्टरों के मुताबिक इस बदलते मौसम में खांसी, जुखाम, गला खराब होने की शिकायतें सबसे ज्यादा बच्चों में होती है. ऐसे में आंगनवाड़ी केंद्र बंद ना करना स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही को दर्शाता है.
वहीं जब इस बारे में आंगनवाड़ी वर्कर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें आंगनवाड़ी केंद्र बंद करने के ऑर्डर नहीं मिले हैं. ऑर्डर आने पर आंगनवाड़ी केंद्र बंद कर दिए जाएंगे. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि जिन बच्चों को बुखार, खांसी या फिर जुखाम हैं, उन्हें आंगनवाड़ी केंद्र नहीं आने के लिए कहा गया है.