फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के बाजारों में इन दिनों दुकानदारों की ओर से दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने की शिकायतें बल्लभगढ़ नगर निगम को मिल रही थी. जिसके बाद बल्लभगढ़ नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर दिनेश ने बल्लभगढ़ मार्केट के प्रधानों के साथ मीटिंग कर दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने की अपील की. साथ ही लोगों से सफाई रखने की भी अपील की गई.
बल्लभगढ़ के बाजारों में इन दिनों चारों तरफ दुकानदारों ने दुकानों के बाहर सामान इकट्ठा करके अतिक्रमण किया हुआ है. जिससे आने जाने वाले लोगों को मुसीबत झेलना पड़ती है तो वहीं जाम की स्थिति भी बाजार में बनी रहती है.
बल्लभगढ़ के बाजारों में 10 फरवरी के बाद काटे जाएंगे अतिक्रमण के चालान ये भी पढ़ें-फरीदाबाद: हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए कर्नल ऋषभ शर्मा को दी गई अंतिम विदाई
इसी को लेकर काफी बार बल्लभगढ़ नगर निगम के पास शिकायतें भी पहुंची हैं. जिसको लेकर ज्वाइंट कमिश्नर दिनेश ने बाजारों का दौरा किया. साथ ही दुकानदारों से अपील की है कि आने वाली 10 फरवरी से पहले दुकानदार अपने-अपने दुकानों के सामने से सामान हटाने का काम करें. यदि 10 तारीख के बाद दुकानों के बाहर सामान जमा दिखा तो फिर दुकानदारों के चालान किए जाएंगे.
इतना ही नहीं बल्लभगढ़ ज्वाइंट कमिश्नर दिनेश ने लोगों से अतिक्रमण हटाने और शहर में सफाई व्यवस्था रखने को लेकर लोगों से सुझाव देने की भी अपील की है. उन्होंने कहा कि शहर की सुंदरता ही उनका मुख्य उद्देश्य हैं. बाजारों में अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने दुकानदारों से दुकानों के बाहर डस्टबिन रखकर कूड़ा उसी में इकट्ठा करने के बाद इकोग्रीन की गाड़ियों में डालने की भी बात कही.
ये भी पढ़ें-सीवर की सफाई करते हुए दो सफाई कर्मियों की दम घुटने से हुई मौत