फरीदाबादः आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नवीन जयहिंद के लिए आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपने कार्यकाल में किए गए कामों का ब्यौरा जनता के सामने पेश करेगी. इसके लिए आम आदमी पार्टी चुनाव प्रचार का अनोखा तरीका अपनाने जा रही है.
AAP और JJP का अनोखा चुनाव प्रचार, आसमान से बरसेंगे फूल और पैम्फलेट ! - नवीन जयहिंद
आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी भी हरियाणा की जनता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसके लिए फरीदाबाद से आप उम्मीदवार नवीन जयहिंद के लिए पार्टी अलग तरह से चुनाव प्रचार करेगी.
आप-जेजेपी की संयुक्त रैली
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन फरीदाबाद में जयहिंद की रैली के दौरान जनता पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जाएंगे. इन फूलों के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से दिल्ली में अपने कार्यकाल में किए गए कामों की लिस्ट भी जनता के बीच में गिराया जाएगी.
आपको बता दें कि इस प्रकार का चुनाव प्रचार पहली बार हरियाणा में देखने को मिलेगा. अब देखना ये होगा कि आप अपने इस नए पैंतरे से आखिर कितना वोट जुटा पाती है ?
Last Updated : May 10, 2019, 9:58 AM IST