हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जहरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत, ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने के आरोप

बल्लभगढ़ में एक महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई. मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग उनकी बेटी को गरीबी का ताना देकर प्रताड़ित करते थे, जिस कारण ये वाकया हुआ है.

बेटी की मौत के बाद परिजनों ने किया रोड जाम

By

Published : Jun 5, 2019, 9:53 PM IST

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ में एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी. मृतका के परिजनों का आरोप है कि सुसराल पक्ष के लोग गरीब होने के कारण उसे प्रताड़ित करते थे. जिसके चलते उनकी बेटी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.

हालात उस वक्त और बिगड़ गए जब मृतका के परिजनों ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के बाद ससुराल वालों को देने पहुंचे, तो ससुराल वालों ने अपनी बहू का शव लेने से इंकार कर दिया.

इस बात से गुस्साए मृतका के परिजनों ने शव को बल्लभगढ़ के मुख्य चौराह पर रखकर जाम लगा दिया. और उसके बाद पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू करते हुए ट्रैफिक जाम कर दिया.

क्लिक कर देखें वीडियो

बता दें कि सोनी यानी मृतका की शादी बल्लभगढ़ के विजय नगर में हुई थी. परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल पक्ष के लोगों ने उनकी बेटी को गरीब की बेटी कहकर प्रताड़ित करते थे.

परिजनों का कहना है कि अभी उन्हें पता नहीं है कि जहरीला पदार्थ सोनी ने खुद खाया था या फिर ससुराल वालों ने खिलाया था. लेकिन उसकी मौत की सूचना मिलने के बाद जब परिजन सोनी की ससुराल पहुंचे तो वहां कोई नहीं था और उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी.

उसके बाद मृतका का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को फरीदाबाद जिला अस्पताल में पहुंचाया गया. पोस्टमार्टम होने के बाद जब सोनी के परिजन उसका शव लेकर सोनी के के ससुराल पहुंचे तो ससुराल वालों ने मृतिका और अपनी बहू सोनी का शव लेने से इंकार कर दिया.

जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने बल्लभगढ़ के मुख्य चौराहे पर जाम लगा दिया. उसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के परिजनों को समझाकर जाम खुलवा दिया और सोनी के शव को उसके ससुराल पक्ष को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details