हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

VIDEO: रेलवे ट्रैक पर गिरे युवक के ऊपर से गुजरी मालगाड़ी, चमत्कार से बची जान - Haryana Latest News

ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक युवक का पैर फिसलने के कारण वह रेलवे ट्रैक (Train accident in faridabad) पर जा गिरा. तभी अचानक 30 डिब्बों की मालगाड़ी युवक के ऊपर से गुजर गई. ट्रेन उसके ऊपर से गुजरने के बावजूद भी युवक पूरी तरह सुरक्षित बच गया.

Train accident in faridabad
Train accident in faridabad

By

Published : Mar 29, 2022, 8:55 PM IST

Updated : Mar 30, 2022, 12:30 PM IST

फरीदाबाद: 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय' यह कहावत एक बार फिर सच साबित हुई है. ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक युवक का पैर फिसलने के कारण वह रेलवे ट्रैक (Train accident in faridabad) पर जा गिरा. तभी अचानक 30 डिब्बों की मालगाड़ी युवक के ऊपर से गुजर गई. ट्रेन उसके ऊपर से गुजरने के बाद भी युवक पूरी तरह सुरक्षित बच गया. परिजन गाड़ी के गुजरने के बाद युवक को उठाकर वापस प्लेटफॉर्म पर लाये.

मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर गांव निबाड़ी निवासी धनीराम प्लेटफार्म क्रमांक तीन पर अपने परिवार के साथ बैठकर गीता जयंती एक्सप्रेस का इंतजार कर रहा था. धनीराम गुटका थूकने के लिए ट्रैक के पास जा पहुंचा. तभी पैर फिसलने से ट्रैक पर जा गिरा. तभी 30 डिब्बों वाली मालगाड़ी युवक के ऊपर से गुजर गयी और उसे खरोंच तक नहीं आयी. ट्रेन गुजरने के बाद परिजन ट्रैक पर पहुंचे और उसे उठाकर प्लेटफार्म पर ले आए.

VIDEO: रेलवे ट्रैक पर गिरे युवक के ऊपर से गुजरी मालगाड़ी, चमत्कार से बची जान

ये भी पढ़ें- पंजाब के रहने वाले युवक युवती ने पानीपत के रेलवे स्टेशन पर की आत्महत्या

इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया. यात्री को सही सलामत देखकर वहां मौजूद यात्री दंग रह गए. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यात्री धनीराम रेलवे ट्रैक पर गिरते ही सीधे लेट गया. जिस कारण से युवक की जान बच गई. वहीं धनीराम ने बताया कि ये नहीं पता चला कि उसके साथ क्या हुआ था. उसने बताया कि वह गुटखा थूकने गया था. लेकिन वह रेलवे ट्रैक पर कैसे गिर गया और मालगाड़ी कब आ गयी, कुछ पता नहीं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Mar 30, 2022, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details