फरीदाबाद: हरियाणा सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए कई कदम उठा रही है. सरकार ने हाल ही में पेड़ों को पेंशन देने का भी एलान किया था. हरियाणा सरकार की ओर से पेड़ों को सुरक्षित करने के मकसद से प्राण वायु देवता योजना की घोषणा की गई थी जिसके तहत पेड़ों के रखरखाव के लिए प्रति वर्ष ढाई हजार रुपये पेंशन दी जाएगी. इस योजना को अमलीजामा पहनाने की प्रक्रिया के तहत फरीदाबाद में 75 साल से अधिक उम्र के करीब ढाई सौ पेड़ों की पहचान की गई है.
फरीदाबाद वन विभाग द्वारा इन पेड़ों की पहचान की गई है और अब इन पेड़ों की देखभाल करने वालों को ढाई हजार रुपये सालाना पेंशन दी जाएगी. प्रतिवर्ष इस पेंशन में बढ़ोतरी भी होगी. वन विभाग के अधिकारी राजकुमार ने बताया कि पुराने पेड़ों के संरक्षण के लिए सरकार के द्वारा चलाई गई योजना के अनुसार किए गए सर्वे में उन्होंने फरीदाबाद में 250 ऐसे पेड़ों को चिन्हित किया है जो कि 75 वर्ष से अधिक वर्ष के हैं. इसके लिए बाकायदा इनकी सुरक्षा करने वालों को पेंशन दी जाएगी.
किस पेड़ को मिलेगी पेंशन, किसे होगा भुगतान?
योजना के तहत 75 साल से ज्यादा पुराने पेड़ों को पेंशन दी जाएगी. विभाग पेड़ों के मालिक को सालाना ढाई हजार रुपये देगा. अगर घर में पेड़ लगा होगा तो घर के मालिक को पैसा दिया जाएगा. शहर में पेड़ है तो स्थानीय प्रशासन को, गांव में ग्राम पंचायत को, खेत में किसान को, और वन्य क्षेत्र में पेड़ होने पर वन विभाग को पैसा दिया जाएगा.