हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में एक नाबालिग समेत बाइक चोरी करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, 7 बाइक बरामद - फरीदाबाद क्राइम ब्रांच

Thief Arrested in Faridabad: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने बाइक चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया एक आरोपी नाबालिग है. आरोपियों के कब्जे से 7 वाहन बरामद हुए हैं.

Thief Arrested in Faridabad
Thief Arrested in Faridabad

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 20, 2023, 7:41 PM IST

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच फरीदाबाद सेक्टर 48 के प्रभारी जगबीर सिंह की टीम ने वाहन चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों का नाम भूपेन्द्र उर्फ रणजीत और आकाश उर्फ अयान है. दोनों की उम्र 18 से 24 साल के बीच है. दोनो आरोपी रिश्ते में मौसेरे भाई लगते हैं. गिरफ्तार किया गया तीसरा आरोपी नाबालिग है.

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी मूल रुप से उत्तर प्रदेश के शादाबाद गांव खोड़ा के रहने वाले हैं. आरोपी भूपेंद्र वर्तमान में गांव पाली में और आकाश ओल्ड मुस्तफाबाद दिल्ली में रह रहा है. क्राइम ब्रांच टीम के SI सुभाषचंद, SI सतबीर सिंह, ASI संजय और CT सत्यवान ने आरोपी भूपेन्द्र को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर एसजीएम नगर से पकड़ा है. उसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल मिली है.

वहीं आरोपी आकाश को दिल्ली के लोनी से चोरी की मोटरसाइकिल सहित काबू किया गया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ में अन्य मामलों का खुलासा हुआ है जिसके लिए आरोपियों को अदालत में पेशकर 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से थाना डबुआ के 6 और एसजीएम नगर के एक मामले को सुलझाते हुए 7 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं.

पुलिस ने रिमांड के दौरान तीनों आरोपियों के पास से कुल 7 वाहन बरामद हुए हैं. ये मोटरसाइकिल दिल्ली, पाली गांव, फ्रेंड्स कॉलोनी से मिली हैं. आरोपियों पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में चोरी के 4-4 मामले दर्ज हैं. आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है. वहीं बाल किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद! दबंगों ने दुकान में की तोड़फोड़, 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में मजदूर ने मांगी दिहाड़ी तो मालिक ने पीटकर तोड़ा पैर, ठंड में खुले आसमान के नीचे बिताई रात

ये भी पढ़ें-लड़की बनकर युवक से की 313000 रुपये की ठगी, आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details