फरीदाबाद- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के सचिव कृष्ण ढुल ने मेला परिसर में विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया. इस स्टॉल में महिलाओं एवं दिव्यांग बच्चों के हाथ से बनाई कलाकृतियां देखकर महासचिव कृष्ण ढुल ने कहा, कि ये सामान उच्च कोटि का है. इसके साथ ही उन्होंने मेला परिसर का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
राज्य बाल कल्याण परिषद के सचिव ने किया सूरजकुंड मेले का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश - handicraft
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के सचिव कृष्ण ढुल ने 33वे अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का दौरा किया और अधिकारियों को निर्देश दिए.
सूरजकुंड मेले का निरीक्षण
इस दौरान मेला नोडल अधिकारी ने कृष्ण ढुल को सूरजकुंड मेला प्राधिकरण की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया.