हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यौन उत्पीड़न मामलाः शिक्षा निदेशालय ने की कार्रवाई, एसोसिएट प्रोफेसर समेत 3 निलंबित - महिला कालेज में महिला के साथ हुए यौन उत्पीड़न

फरीदाबाद के महिला कालेज में महिला के साथ हुए यौन उत्पीड़न मामले में प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. इसमें तीन आरोपियों को निलंबित कर दिया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुटी है.

फाइल फोटो

By

Published : May 17, 2019, 9:59 AM IST

फरीदाबाद: राजकीय महिला कॉलेज में यौन उत्पीड़न के मामले में प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी एसोसिएट प्रोफेसर, जूनियर लैब सहायक और चपरासी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. छात्रा ने तीनों पर ही शारीरिक शोषण के लिए दबाव डालने के आरोप लगाए थे.

छात्रा के बीते आठ मई को ई-मेल से प्रधानमंत्री कार्यालय, डीसी, पुलिस आयुक्त और कॉलेज प्रबंधन को शिकायत करने पर मामला उच्चतर शिक्षा निदेशालय तक पहुंच गया. कॉलेज प्राचार्य ने छात्रा की शिकायत की जांच करने के लिए कमेटी गठित की थी. वहीं पीड़िता ने मामले को दबाने का आरोप भी लगाया था.

हरियाणा सरकार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने इस मामले पर ट्वीट कर जानकारी दी है.

प्रचार्य की ओर से गठित कमेटी ने गुरुवार को उच्चतर शिक्षा निदेशक को मामले की रिपोर्ट सौंपी. इस रिपोर्ट में एसोसिएट प्रोफेसर सीएस वशिष्ठ, जूनियर लैब अटेंडेंट जगदेव, चपरासी विक्रम को दोषी पाया गया. इस पर कार्रवाई करते हुए उच्चतर शिक्षा निदेशक ने तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

ये भी पढें:-यात्रिगण कृपया ध्यान दें: 17 ट्रेन रद्द, 7 के बदले रूट, जानें क्या है वजह

उपनिदेशक सुनीता शिकायत निवारण समिति की चेयरपर्सन

उच्चतर निदेशक ए.श्रीनिवास ने सुप्रीम कोर्ट के विशाखा एवं अन्य बनाम स्टेट ऑफ राजस्थान एवं अन्य के मामले में आए फैसले के अनुसार नए सिरे से उच्च शिक्षा निदेशालय की यौन उत्पीड़न शिकायत निवारण समिति का गठन किया है. इस कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मामले में नियमानुसारकार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details