फरीदाबादःप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना हॉटस्पॉट बने फरीदाबाद में भी कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं. गुरुवार को फरीदाबाद में एक दिन में कोरोना के 193 नए केस सामने आए हैं. सभी संक्रमित मरीजों को क्वारंटीन कर दिया गया है. साथ ही संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.
फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 1,28,870 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है. जिनमें से 86,364 लोगों को 28 दिन निगरानी में रखने का समय पूरा हो चुका है. वहीं बाकी 42,513 लोग अभी भी स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है. इसके अलावा फरीदाबाद में 1,32,113 लोग होम आइसोलेशन पर है.
कितनें लिए गए सैंपल?
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अब तक 2,22,729 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें से 2,00,249 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है और 321 लोगों की अभी रिपोर्ट आनी बाकी है. जिले में अभी तक 22,159 लोग इस वायरस से पॉजिटिव मिल चुके हैं. जिनमें से 249 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है और 671 पॉजिटिव मरीजों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है. वहीं 21,003 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है.
ये भी पढ़ेंःअब नूंह के सरकारी अस्पतालों में रुकावट नहीं बनेगा इंटरनेट!
कितनी हुई मौतें?
कोरोना के चलते फरीदाबाद में अब तक 236 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें 31 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए थे. इसी के साथ 6 मरीजों को आईसीयू में रखा गया था. स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि जिन मरीजों की मौत हुई है उनको इस वायरस के संक्रमण के साथ-साथ दूसरी गंभीर बीमारियां भी थी.