फरीदाबाद: मंगलवार को शहर में एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल एक निजी कैब कुछ बच्चों को स्कूल से उनके घर छोड़ने जा रही थी. कैब चालक नशे में था और गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया. गाड़ी पहले तो एक सांड से और फिर एक बस से टकरा गई.
फरीदाबाद: नशे की हालत में चला रहा था कैब, अंदर बैठी 12 साल की बच्ची की हुई मौत - गाड़ी
फरीदाबाद में मंगलवार को एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया है. हादसे में एक 12 साल की मासूम बच्ची की जान चली गई. ये हादसा शराबी ड्राइवर के कारण हुआ जो कैब चला रहा था, उसी कैब कुछ स्कूल के बच्चे सवार थे.
नशे की हालत में ठोकी कैब
इस हादसे में एक 12 साल की छात्रा की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. बता दें कि खुद वाहन चालक ने भी ये बात मानी है कि वो शराब के नशे में था. फिलहाल पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और आगामी पूछताछ जारी है.