हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'धनखड़ कुर्ता उतारकर करते थे स्वामीनाथन रिपोर्ट की मांग, पावर आते ही वापस पहन लिया कुर्ता'

स्वराज इंडिया के संयोजक योगेन्द्र यादव ने अपनी पार्टी का चरखी दादरी में पहले चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी हरियाणा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. यहां उन्होंने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.

योगेंद्र यादव, संयोजक, स्वराज इंडिया पार्टी

By

Published : Jul 30, 2019, 5:33 PM IST

चरखी दादारी: हरियाणा की राजनीति में नई एंट्री लेने वाले योगेंद्र यादव ने संगठन को मजबूत करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में योगेंद्र यादव ने मंगलवार को दादरी विधानसभा से प्रत्याशी एडवोकेट संजीव गोदारा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे. यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वराज पार्टी ही हरियाणा में विकल्प है. पार्टी ने जनता के बीच से ही उम्मीदवार बनाए हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

ओपी धनखड़ पर किया कटाक्ष
उन्होंने स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने के मामले में कटाक्ष किया कि जो नेता कुर्ता उतारकर स्वामीनाथन रिपोर्ट की मांग करते थे, आज उनके हाथ पावर आने पर वापिस कुर्ता पहन लिया है. उन्हें किसानों की हालत से कोई सरोकार नहीं है.

'भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को दे रही है बढ़ावा'
सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस समय माइनिंग माफिया और ओवरलोडिंग के नाम पर मंथली के मामले सामने आने पर स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में लगी है. योगेंद्र यादव ने कहा कि हमारी माइनिंग माफिया और ओवरलोडिंग के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी.

'मंत्री, नेता और अधिकारी सब हैं भ्रष्टाचारी'
योगेंद्र यादव ने कहा कि खट्टर सरकार हरियाणा में विकास करने की बजाए सिर्फ नारों तक सीमित होकर रह गई है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार के मंत्री, नेता और अधिकारी भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं. यहीं कारण है कि ओवरलोडिंग मामले की जांच सीबीआई से नहीं करवाई जा रही है.

'आप का नहीं है कोई वजूद'
वहीं हरियाणा में आम आदमी पार्टी के अस्तित्व को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में योगेंद्र यादव ने कहा कि आप पार्टी का हरियाणा में कोई वजूद नहीं है और स्वराज इंडिया पार्टी ही एक मात्र विकल्प है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details