चरखी दादरी: सरपंच पद के लिए चरखी दादरी जिले के बाढड़ा खंड में 12 नंवबर को मतदान होना है. गांव में निर्मला सहित पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसी बीच अचानक एक महिला सरपंच उम्मीदवार गायब (Sarpanch Candidate Missing in Charkhi Dadri) हो गई है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार 31 वर्षीय निर्मला छह नवंबर को महेंद्रगढ़ में सीईटी की परीक्षा देने के बाद सीधे हिसार जिले के हांसी के समीप अपने मायके गांव ढाणा खुर्द पहुंची थी.
मायके से सात नवंबर को अपने सात वर्षीय बेटे कुंज के साथ वापस ससुराल गांव कारी रुपादास आ रही थी. वह अपने मायके से हांसी जाने के लिए एक ऑटो में सवार हुई थी जो उसके गांव का ही बताया जा रहा है. परिजनों के अनुसार ऑटो चालक ने उसे हांसी बस स्टैंड पर छोड़ दिया था. उसके बाद से उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है. उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है. देर शाम तक घर नहीं पहुचने पर परिजनों ने बाढड़ा पुलिस थाने में इसकी सूचना दी.