हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी में महिला सरपंच उम्मीदवार 7 साल के बेटे के साथ लापता, पुलिस ने दर्ज किया मामला - charkhi dadri election news

दादरी जिला के गांव कारी रुपादास में सरपंच पद की महिला उम्मीदवार के अपने सात वर्षीय बेटे के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता (Sarpanch Candidate Missing in Charkhi Dadri) होने का मामला सामने आया है. परिजन पुलिस को शिकायत देकर तलाश करने में जुटे हुए हैं. लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है.

Sarpanch Candidate Missing in Charkhi Dadri
Sarpanch Candidate Missing in Charkhi Dadri

By

Published : Nov 8, 2022, 8:18 PM IST

चरखी दादरी: सरपंच पद के लिए चरखी दादरी जिले के बाढड़ा खंड में 12 नंवबर को मतदान होना है. गांव में निर्मला सहित पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसी बीच अचानक एक महिला सरपंच उम्मीदवार गायब (Sarpanch Candidate Missing in Charkhi Dadri) हो गई है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार 31 वर्षीय निर्मला छह नवंबर को महेंद्रगढ़ में सीईटी की परीक्षा देने के बाद सीधे हिसार जिले के हांसी के समीप अपने मायके गांव ढाणा खुर्द पहुंची थी.

मायके से सात नवंबर को अपने सात वर्षीय बेटे कुंज के साथ वापस ससुराल गांव कारी रुपादास आ रही थी. वह अपने मायके से हांसी जाने के लिए एक ऑटो में सवार हुई थी जो उसके गांव का ही बताया जा रहा है. परिजनों के अनुसार ऑटो चालक ने उसे हांसी बस स्टैंड पर छोड़ दिया था. उसके बाद से उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है. उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है. देर शाम तक घर नहीं पहुचने पर परिजनों ने बाढड़ा पुलिस थाने में इसकी सूचना दी.

मामला हांसी का होने के कारण बाढड़ा थाना पुलिस ने हांसी पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज करवाने की सलाह दी है. जिसके बाद से निर्मला का पति मुकेश व अन्य ग्रामीण हांसी पहुंचे हैं. जहां उन्होंने पुलिस को शिकाय देकर सरपंच पद प्रत्याशी निर्मला की तलाश करने की मांग की है.

कारी रुपादास की सरपंच पद उम्मीदवार निर्मला इससे पहले बीडीसी का चुनाव भी लड़ चुकी है. वर्तमान में वह पंचायत चुनाव के दौरान गांव में सरपंच पद के लिए दावेदारी पेश कर रही है. बीसीए वर्ग से संबंध रखने वाली निर्मला के अलावा गांव में एक और महिला बीसीए वर्ग से है, दो महिला सामान्य वर्ग से और एक महिला एससी वर्ग से चुनावी मैदान में है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा पंचायत चुनाव का दूसरा चरण: जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 9 जिलों में 9 नवंबर को मतदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details