चरखी दादरी: सांगवान खाप के कन्नी प्रधान प्रदीप सांगवान की हत्या उसकी पत्नी मनिका ने ही अपने पति की हत्या कराई थी. यह खुलासा पुलिस रिमांड के दौरान हत्यारोपी टीचर जयवीर ने पुलिस रिमांड के दौरान किया. जिसके आधार पर पुलिस ने मृतक के पत्नी को गिरप्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
क्या है मामला?
चरखी गांव निवासी सांगवान खाप के कन्नी प्रधान प्रदीप सांगवान का शव 10 अप्रैल को कलियाणा रोड पर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में मिला. परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या का शक जताया. तो सदर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
पत्नी ने आशिक संग मिलकर रची थी प्रदीप सांगवान के मर्डर की साजिश पुलिस ने दो दिन पहले ही घसोला गांव के जेबीटी टीचर जयवीर को काबू कर तीन दिन की रिमांड पर लिया. रिमांड के दौरान टीचर ने कई खुलासे किए. डीएसपी शमशेर दहिया के अनुसार टीचर जयवीर का मृतक प्रदीप सांगवान की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. जिसके बाद दोनों ने मिलकर प्रदीप की हत्या की साजिश रची. जिसके बाद जयवीर ने कन्नी प्रधान की हत्या कर दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया था.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि प्रदीप की हत्या उसके पत्नी के कहने से की थी. जिसके आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी कनिका को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.
डीएसपी शमशेर दहिया ने बताया कि चरखी गांव निवासी और सांगवान खाप के कन्नी प्रधान प्रदीप सांगवान की हत्या की साजिश उसकी पत्नी और आशिक ने मिलकर रची थी. दोनों जेबीटी टीचर हैं और एक परीक्षा में दोनों की मुलाकात हुई थी. जिसके बाद दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए. अवैध संबंधों में रोड़ा बने प्रदीप की हत्या साजिश के तहत की गई. उन्होंने बताया कि मुख्य हत्यारोपी टीचर को रिमांड पर लिया गया है. जबकी मृतक की पत्नी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें:महाराष्ट्र मॉब लिंचिंग मामला: 'साजिश के तहत की गई संतों की हत्या'