चरखी दादरी: गांव में बिजली होने के बाद भी तपती गर्मी के बीच गांव वालों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है. ये हाल पिछले करीब एक महीने से है. सोमवार को बिजली किल्लत से परेशान छपार गांव के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. महिलाओं की अगुवाई में लोगों ने बिजली निगम के दफ्तर के बाहर जमकर बवाल काटते हुए गेट पर ताला जड़ दिया.
गांव वालों ने बिजली कर्मचारियों को बाहर खड़ा करते हुए रोष प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने निगम अधिकारियों पर आरोप लगाया कि बार-बार अवगत करवाने के बाद भी बिजली की आपूर्ति पर्याप्त नहीं मिल पा रही है. गर्मी के मौसम में दिनभर बिजली गायब रहती है. रात को भी बिजली की कटौती से गांव वाले खासे परेशान हैं. सुबह 6 से शाम 6 बजे तक तो बिजली के दर्शन ही नहीं होते. गांव वालों ने सरकार को चेतावनी दी कि समाधान होने तक वे पीछे नहीं हटेंगे. हालांकि बाद में उच्चाधिकारियों के फोन पर मिले आश्वासन पर गाव वालों ने ताला खोला.