हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: अवैध रूप से की जा रही थी ऑक्सीजन गैस की रीफिलिंग, दो फैक्ट्रियां सील

प्रशासन ने दोनों फैक्टरियों को सील करते हुए मशीन, टैंकर व अन्य सामान जब्त किया. एसडीएम संदीप अग्रवाल ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि दो वर्षों से अवैध रूप से बिना लाइसेंस व एनओसी के ऑक्सीजन गैस प्लांटों पर सिलैंडरों की रीफिलिंग की जा रही है.

Two illegal oxygen refilling factories sealed in charkhi dadri
दो फैक्टरियां सील

By

Published : Mar 3, 2020, 4:23 PM IST

चरखी दादरी: प्रशासन और फायर विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से ऑक्सीजन गैस प्लांट में सिलैंडरों की हो रही रिफलिंग पर शिकंजा कसा है.इस दौरान टीम ने बिना लाइसेंस, एनओसी के अवैध रूप से चल रही दो फैक्टरियों से ऑक्सीजन गैस की रिफलिंग का सामान, मशीन व टैंक को जब्त करते हुए सील किया गया. इन ऑक्सीजन गैस प्लांटों से माइनिंग जोन के अलावा फैक्टरियों में वैल्डिंग और कटर के लिए प्रयोग की जा रही थी. अब प्रशासन द्वारा दोनों फैक्टरियों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

अवैध रूप से की जा रही थी ऑक्सीजन गैस की रीफिलिंग, दो फैक्टरियां सील

एसडीएम संदीप अग्रवाल की अगुवाई में फायर विभाग की स्पेशल टीम ने दादरी शहर के औद्योगिक क्षेत्र में छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने चैक किया तो पाया कि सिलैंडरों में ऑक्सीजन गैस की रिफलिंग की जा रही है. बकायदा गैस का टैंकर बनाया गया था और मशीनों द्वारा सिलैंडरों में गैस भरी जा रही थी. फैक्टरी संचालकों से टीम द्वारा दस्तावेज मांगे तो कोई भी दिखा नहीं पाए. बिना लाइसेंस, एनओसी और अन्य दस्तावेजों के ये फैक्टरियां दो वर्ष से अवैध रूप से चल रही थी.

टीम ने दोनों फैक्टरियों को सील करते हुए मशीन, टैंकर व अन्य सामान जब्त किया. एसडीएम संदीप अग्रवाल ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि दो वर्षों से अवैध रूप से बिना लाइसेंस व एनओसी के ऑक्सीजन गैस प्लांटों पर सिलैंडरों की सिफलिंग की जा रही है. जिसके आधार पर छापेमार कार्रवाई की गई है. किसी भी फैक्टरी संचालक के पास किसी तरह के दस्तावेज नहीं मिले. फिलहाल इनको सील कर दिया गया है. प्रशासन द्वारा जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के 8वें दिन कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगा विपक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details